मथुरा, अक्टूबर 27 -- केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी 16 नवंबर को नंदगांव में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए रालोद नेता जुट गये हैं। पार्टी के राधापुरम स्थित जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने कहा कि 16 नवंबर को पार्टी मुखिया नंदगांव में रैली को संबोधित करेंगे। सभी कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुट जाएं। ये रैली ऐतिहासिक होगी। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय लोक दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया और जनसभा को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्पित ...