नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- ज्योतिषशास्त्र में सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। दिसंबर माह में 16 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य के इस गोचर के साथ ही कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। करियर, धन, पारिवारिक जीवन और मान-सम्मान के लिहाज से यह समय कई राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहेगा। आइए जानते हैं 16 दिसंबर से किन राशियों को होगा लाभ- मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर शुभ संकेत लेकर आया है। इस दौरान धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। नौकरी और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपकी रुचि बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा ...