गोरखपुर, अगस्त 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजन के विवाह करने पर विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। शासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में 16 दिव्यांगजन को इस योजना से लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक चार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से योजना संचालित की जाती है। इसके तहत दिव्यांगजन को विवाह के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। दिव्यांग युवक को 15 हजार और दिव्यांग युवती को 20 हजार रुपये का अनुदान सरकार की ओर प्रदान किया जाता है। यदि वर-वधु दोनों दिव्यांग हैं तो उनको 35 हजार रुपये की सहायता देने का नियम है। यह राशि संबंधित आवेदकों को बैंक खातों में भेजी जाती है। जनपद में कुल 16 दिव्य...