हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने शनिवार को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित 16 दिवसीय समर एक्टिविटी कैंप का सफल आयोजन संपन्न किया। शिविर में अंग्रेज़ी, गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाया गया, जिससे बच्चों की समझ और प्रदर्शन में सुधार हुआ। साथ ही योग व डांस की कक्षाएं रखी गईं, जिनका उद्देश्य बच्चों के आत्मबल, आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन को मजबूत करना था। कैंप को सफल बनाने में लीला रावत, मीना नेगी, पूजा नेगी, रुचि देवल्या और अंजू बडाली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...