बरेली, दिसम्बर 4 -- साकार संस्था ने डिजिटल सुरक्षा और स्वतंत्रता विषय पर 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी अभियान की शुरुआत की है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं और किशोरियों को साइबर हिंसा, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्ण उपयोग के प्रति जागरूक करना है। संस्था द्वारा गीत, नारा लेखन और हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से यह जागरूकता रोचक तरीके से दी जा रही है। यह अभियान जनपद के चार ब्लॉकों के 65 गांवों और शहर की बस्ती बिहारीपुर में संचालित है। समापन 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...