रांची, नवम्बर 25 -- रांची, संवाददाता। 16 दिवसीय महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 16 दिवसीय महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा का शुभारंभ रांची के सत्य भारती, पुरुलिया रोड में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ। वक्ताओं ने घरेलू, सामाजिक तथा बढ़ती डिजिटल हिंसा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्टॉकिंग, ऑनलाइन धमकियां, डिजिटल हैरेसमेंट, बिना अनुमति फोटो-वीडियो प्रसार, ऑनलाइन पोर्नोग्राफी में दुरुपयोग, डिजिटल लिंचिंग और मानसिक प्रताड़ना जैसे खतरों को तत्काल कार्रवाई की मांग वाला गंभीर मुद्दा बताया। सभी ने यह भी कहा कि डिजिटल माध्यम अब हिंसा का नया रूप बन चुका है, जिसके खिलाफ समाज, संस्थाओं और सरकार को साथ मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत लीना द्वारा प्रस्तुत प्रेरक गीतों से हुई। इसके बाद अलका ने विषय-प्रवेश कर इस वैश्विक अ...