लखीसराय, दिसम्बर 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हलसी प्रखंड के केन्दी गांव के मुसहरी टोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 54 में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम तत्वाधान व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्धघाटन आईसीडीएस डीपीओ सह मिशन शक्ति के नोडल बंदना पाण्डेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता, डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिंहा एवं हब जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता कर रही बंदना पाण्डेय ने आंगनबाड़ी सेविका एवं पोषक क्षेत्र के लाभुक को संबोधित करते हुए कहा कि जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का 15 वां दिन है। जिसका मुख्य उद्वेश्य जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता ...