अमरोहा, जुलाई 19 -- नियम-कायदों को ताक पर रखकर बच्चों को ढोने वाले कुल 81 स्कूली वाहनों पर एक से 16 जुलाई तक परिवहन विभाग स्तर से कार्रवाई की गई। वाहनों का चालान कर उनके मालिकों से ढाई लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ऐसे वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। शुक्रवार को हसनपुर में हादसे का शिकार हुई आठ सीट क्षमता वाली निजी वैन में स्कूली बच्चों समेत 17 लोगों को ठूस-ठूसकर भरा गया था। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर वैन में एलपीजी किट लगी थी। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने वैन में बच्चों को उनके घरों से लाने और वापसी में स्कूल से घरों तक पहुंचाने की अनुमित दी हुई थी। वहीं पुलिस-परिवहन विभाग स्तर से कार्रवाई किए जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन जिले में इस ओर सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। परिवहन विभाग के आंकड...