नई दिल्ली, जनवरी 19 -- मल्टीबैगर कंपनी टीसीआई फाइनेंस के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट लुढ़ककर 26.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीसीआई फाइनेंस के शेयर लगातार छठवें दिन लोअर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले दिनों जबरदस्त रैली देखने को मिली थी और इसके बाद निवेशक शायद प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। इससे पहले, टीसीआई फाइनेंस के शेयर 16 दिन में 227 पर्सेंट उछल गए थे। टीसीआई फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.09 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.30 रुपये है। तूफानी तेजी के बाद एक्सचेंजों ने घटाई सर्किट लिमिटनॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टीसीआई फाइनेंस के शेयरों में दिसंबर मध्य से तेजी शुरू हुई और यह 8 जनवरी 2026 तक जारी रही। कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी से स्टॉक एक्सचेंजों को शेयर की मैक्सिमम सर्...