रामपुर, दिसम्बर 4 -- पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र द्वारा जनपद के थानों पर बीट में नियुक्त पुलिस कर्मियों के बीट संबंधी अभिलेखों के विशेष निरीक्षण अभियान का संचालन किया गया। अभियान के दौरान 32 बीट पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। जनपद के 16 थानों में 376 बीट है। इनमें 678 बीट अधिकारियों की बीट की जिम्मेदारी दी गई है। इन दिनों पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने समस्त थानों के बीट अधिकारियों को बुलाकर बीट बुक का निरीक्षण किया है। साथ ही बीट बुक को चैक कर पुलिस कर्मियों से उनकी बीट क्षेत्र की जानकारी ली गयी । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बीट अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर सतर्कता रखते हुए निगरानी, महिला सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित करने और स्थानीय नागरिकों के साथ सकारात्मक जनसंपर्क बनाए...