हापुड़, जून 26 -- हापुड़ जिला तैराकी संघ एवं वाटर वर्ल्ड पुणे द्वारा भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ जिले के 16 तैराकों को स्वीमिंग इंस्ट्रक्टर एवं लाइफ सेविंग कोर्स को 21 से 25 जून तक कराया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके अधिकतर खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर स्पोर्ट्स और फिटनेस सेंटर स्किल काउंसिल द्वारा स्किल कौशल का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इससे न केवल हापुड़ जिले में बल्कि एनसीआर में भी प्रारंभिक कोच एवं लाइव सेवर का काम कर सकते हैं। हापुड़ जिला तैराकी संघ के सचिव रामानंद राय ने बताया कि भारत सरकार समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का अवसर प्रदान कर रही है। जिससे अच्छे कोच और ट्रेनर पैदा हो सकें। वॉ...