ललितपुर, मार्च 1 -- - असर 16 डीजे संचालकों पर कार्रवाई, 1,78,000 रुपये लगाया जुर्माना दुखदाई शोर होने पर तत्काल प्रभाव से सील किए जाएंगे जनपद के विवाह घर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानेदारों व पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश ललितपुर। खुशी के मौके पर त्रासदी बन चुके डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने कदम उठाए हैं। उनके निर्देश पर जनपद स्थित 16 डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1,78,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। पुलिस की यह कार्रवाई अब अनवरत जारी रहेगी। शादी विवाह और धामिक आयोजनों के दौरान डीजे का शोर अब कष्टकारी हो चुका है। इसकी धमक के साथ कंपन करके घर के दरवाजे और खनखनाते बर्तनों संग लोगों की धड़कने भी बढ़ जाती हैं। लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसके पास कुछ देर के लिए यदि ठहरना पड़ा तो कान में झुनझुनाह...