आगरा, दिसम्बर 5 -- आगरा रेल मंडल में आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा में पूरी ताकत से जुटी है। आगरा मंडल की 16 ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट ड्यूटी के साथ यात्रियों की सुरक्षा कर रही है। एस्कॉर्ट ड्यूटी में 46 प्रशिक्षित, अनुशासित और समर्पित आरपीएफ कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। आरपीएफ राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख गाड़ियों में एस्कॉर्ट ड्यूटी दे रही है। ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मी कोचों में सतत निगरानी रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर विशेष नजर रख रहे हैं। लावारिस पड़े सामान की जांच, यात्री-सहायता, महिला यात्रियों की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों को मार्गदर्शन, भीड़ प्रबंधन और प्लेटफार्म-कोच...