रांची, अक्टूबर 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा के 35वें दीक्षांत समारोह बुधवार को 16 टॉपरों को स्वर्ण पदक सहित 2589 विद्यार्थियों को डिग्री मिली। इसमें यूजी के 1716 विद्यार्थी, पीजी के 657, पीएचडी के 91 व डिप्लोमा के 125 विद्यार्थी शामिल हैं। बीआईटी मेसरा कैंपस से कुल 1949 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। मुख्य कैंपस के यूजी में 1184, पीजी में 555, पीएचडी में 85 और डिप्लोमा के 125 विद्यार्थी शामिल रहे। संस्थान के ऑडिटोरियम में हुए समारोह के मुख्य अतथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन, संस्थान के अध्यक्ष सीके बिड़ला और कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और डिप्लोमा कार्यक्रमों की उपाधियां प्रदान कीं। विद्यार्थी समाज को जरूर वापस द...