कटिहार, सितम्बर 11 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत टीवी रोगियों के लिए निश्चय मित्र योजना के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में 16 मरीजों के बीच पोषण युक्त फुट पैकेट एवं दवाई किट का वितरण किया गया। निश्चय मित्र बनने वाले व्यक्ति कम से कम 1 साल एवं अधिकतम 3 वर्ष तक किसी वार्ड किसी गांव किसी पंचायत किसी पर प्रखंड या किसी जिले को गोद लेकर टीवी से पीड़ित रोगियों की मदद करते हैं। सरकार के द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है जिसके तहत टीवी से पीड़ित रोगियों को आर्थिक सहायता के रूप में एक हजार रुपये की मदद की जाती है। रोगी को डीबीटी के माध्यम से मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...