चतरा, जून 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। जनता दरबार एवं अन्य स्त्रोतों से आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण जरूरतमंदो को इसका लाभ प्राप्त नहीं होने से संबंधित आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। साथ ही राशन कार्ड नहीं होने के फलस्वरूप भी आयुष्मान कार्ड बनने में परेशानी से संबंधित आवेदन भी आमजनों से प्राप्त होते है। इसके लिए धरती आबा उत्कर्ष अभियान अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड एवं इसके निमित राशन कार्ड में आवश्यक सुधार करने तथा सिकल सेल (एनीमिया) आदि के स्क्रीनिंग हेतु 16 तारीख से रोस्टर अनुसार सभी प्रखंडों के पंचायतो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 16 तारीख को पहले दिन चतरा प्रखंड के लेम एवं ब्रह्मणा पंचायत सचिवालय, गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर पंचायत, हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा एवं नावाडीह पनारी, प्रतापपुर प्रखंड के घोड़दौड़ एवं चंद्रगोविंदपुर, कुंदा प्रखंड के कुं...