गढ़वा, मई 19 -- रमना, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड प्रतियोगिता को लेकर पंचायत भवन मड़वनियां के सभागार में शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला में खेलो झारखंड, जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट व 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उक्त अवसर पर बीपीओ ने खेल के सफल आयोजन के लिए नोडल शिक्षक का चयन व विद्यालय स्तरीय खेल समिति का गठन जल्द करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन 16 जून से शुरू हो जाएगा। सभी स्कूल बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दे। उन्होंने खेल प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टुर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय आयोजन 16 से 19 जून, जिला स्तरीय 24 से 28 जून, प्रमंडल स्तरीय 7 स...