बोकारो, जुलाई 16 -- बोकारो में करीब एक माह से बारिश का दौर जारी है। गत 16 जून से जिले में लगभग प्रतिदिन बारिश हुई है। जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी जिले में भारी बारिश होगी। वहीं आने वाले तीन दिनो के दौरान लोगो को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। बारिश नहीं खुलने की वजह से बड़े मार्केट से लेकर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदार भी प्रभावित हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग जरूरी कामो से ही बाहर निकल रहे हैं। फल विक्रेता सत्येंद्र ने बताया कि बारिश के कारण स्टॉल पर लोग रूकते ही नहीं है। जिससे कारोबार घटकर 30 से 40 प्रतिशत पर आ गया है। यही हाल सेक्टर 4 में नाश्ता का स्टॉल लगाने वाले मुकेश का है। कहा कि बारिश नहीं खुलेगी तो छोटो व्यवसायियों की स्थिति दयनिय हो जाएगी। चंद्रपुरा में 381.1 मिलीमीटर...