गाजीपुर, जुलाई 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्राओं की क्लास 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी। प्राचार्य अनिता कुमारी ने बताया कि वर्ष 2025 में प्रवेश लेने वाले छात्राओं की क्लास शुरू हो जाएगी। उन्होने सभी छात्राओं से कहा कि 16 जुलाई तक निर्धारित फीस जमा कर दें। साथ ही छात्राएं अपनी फीस रसीद दिखाकर परिचय पत्र, लाइब्रेरी कार्ड बनवा लें। छात्राएं अपने महाविद्यालय के लिए निर्धारित ड्रेस में नियमित रूप से आए और अपने विषय से संबंधित कक्षाओं में नामांकन शीघ्र करा ले। उन्होने काउंसलिंग कराने वाले शिक्षक डा. शंभू शरण प्रसाद, डा. शैलेंद्र कुमार यादव, डा. निरंजन कुमार यादव, डा. सारिका सिंह, डा. गजनफर सईद, डा. शिखा सिंह, डा. आनंद चौधरी, डा. पीयूष सिंह के प्रति अभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...