रामपुर, जुलाई 13 -- एआरपी बनने के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई को होगी। इसमें 37 शिक्षक लिखित परीक्षा में हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। बच्चों को निपुण बनाने के लिए हर विषय का एक एआरपी होता है। सभी ब्लॉकों में 35 एआरपी रखे जाने हैं। इसको लेकर दो माह पहले भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एआरपी के फॉर्म निकाले गए थे। जिसमें काफी शिक्षकों ने फार्म भरकर परीक्षा दी थी, लेकिन 14 शिक्षक ही एआरपी बने थे। 21 पद एआरपी के खाली रह जाने की वजह से बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी के आदेश पर दोबारा से फॉर्म निकाले गए थे। फॉर्म की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...