बागपत, जुलाई 14 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) शिक्षकों ने रविवार को नगर की मधुबन कॉलोनी में बैठक आयोजित की। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत के शिक्षकों के प्रति उदासीन व्यवहार की कड़ी निंदा की गई। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही। बैठक में जिलामंत्री संजीव तोमर ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष भरत सिंह तोमर ने भी इस व्यवहार को अशोभनीय बताते हुए कड़ी निंदा की। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा ने घोषणा की कि 16 जुलाई को दोपहर 2 बजे डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। जनपद के सभी शिक्षकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता भरत सिंह तोमर, संचालन संजीव तोमर ने किया। इस दौरान प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी,...