हापुड़, जुलाई 12 -- यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ हापुड़ द्वारा लंबित मांगों को लेकर आगामी 16 जुलाई को डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक धरना प्रदर्शन चलेगा। उक्त जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री, प्रभारी हापुड़ मोहित राघव ने बताया कि विभिन्न मांगें लंबे समय से लंबित हैं। इनमें अर्ह शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किये जाने, राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवानिवृत्त पर दिये जाने के लिए प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शासन को प्राप्त हो चुका है, आदि शामिल हैं। प्रदेश...