अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है। अब नुमाइश 2026 में 16 जनवरी से 13 फरवरी तक लगेगा। जबकि पहले 10 फरवरी तक लगना प्रस्तावित था। वहीं गुरूवार यानि आज नुमाइश के अर्न्तगत तहबाजारी, बिजली सहित अन्य ठेकों की नीलामी होगी। नुमाइश कार्यकारिणी की बैठक में पिछले दिनों बार 16 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजन प्रस्तावित किया गया था। अब समापन की तारीख तीन आगे बढ़ाकर 13 फरवरी तक कर दी गई है। ऐसे में तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। नुमाइश ग्राउंड की बाऊंड्रीवाल ऊंची की जा रही है। इसके अलावा प्रबंधन शुल्क व्यवस्थापन (तहबाजारी) की नीलामी चार दिसंबर को दोपहर तीन बजे नुमाइश गेस्ट हाउस में होगी। इसके साथ ही दोपहर सवा तीन बजे से ठेका सर्कस स्थल, लाउडस्पीकर व व...