विकासनगर, जनवरी 12 -- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग 16 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन करेगा। इसके तहत शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ विभाग की ओर से सड़कों पर भी विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे। परिवहन विभाग ने हर सप्ताह के लिए कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत पूरे माह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। हर सप्ताह में परिवहन विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ उन्हें विभिन्न नियम कायदों की जानकारी दी जाएगी। छात्रों को गुड समेरिटन बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ सड़कों पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। दूसरे सप्ताह में बाजारों में अभियान चलाने के साथ माय भारत पोर्टल पर विभिन्न...