बलिया, दिसम्बर 28 -- फेफना। स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 30 दिसंबर से होने वाला उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब 16 जनवरी 2026 से होगा। भारतीय रेल ने इस आशय से संबंधित निर्देश जारी कर दिया। इससे नाराज क्षेत्रीय संघर्ष समिति के लोगों ने रविवार की दोपहर जूनियर हाईस्कूल स्कूल परिसर में बैठक कर विभिन्न मुद्दे पर चर्चा किया तथा अधिक ठंड को देखते हुए अगली बैठक 30 जनवरी को करने का निर्णय लिया। बता दें भारतीय रेलवे के जारी निर्देश के मुताबिक गाड़ी संख्या 13083/84 छपरा फर्रूखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15231/32 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव 30 दिसंबर से फेफना रेलवे स्टेशन पर होना था। लेकिन रेलवे द्वारा सूचना जारी करते हुए ट्रेन का ठहराव अब 16 जनवरी से किया जाएगा। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्द...