गोड्डा, जनवरी 16 -- गोड्डा। ग्रामीण लोक संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता के संदेश को समर्पित टुसू महोत्सव कमल महतो झूमर मेला का भव्य आयोजन आज यानी 16 जनवरी को मखनी गांव स्थित हटिया मैदान में किया जाएगा। यह एकदिवसीय महोत्सव कमल महतो युवा क्लब, मखनी के तत्वावधान में आयोजित होगा। आयोजन को लेकर मखनी सहित आसपास के गांवों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। आयोजन समिति की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे विधिवत उद्घाटन के साथ किया जाएगा। महोत्सव के दौरान क्षेत्र की समृद्ध लोक परंपराओं को मंच प्रदान करते हुए कुर्माली झुमर, नागपुरी झूमर , पारंपरिक लोकनृत्य और लोकगीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विभिन्न गांवों से आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति की जीवंत झलक पेश करे...