अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कही जाने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश 16 जनवरी से शुरू होगा। प्रदेश के गन्ना व प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण नुमाइश का उद्घाटन करेंगे। गुरूवार को दरबार हाल स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। 1880 में अश्व प्रदर्शनी के रूप में नुमाइश की शुरूआत हुई थी। इसके बाद से नुमाइश के आयोजन, मंचन आदि में काफी बदलाव हुए हैं। राजकीय औद्योगिक एंव कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश अब अलीगढ़ महोत्सव के रूप में पहचान बना चुकी है। जिसमें देशभर की संस्कृति, खानपान, उद्योग-धंधों का समागम देखने को मिलता है। इस बार नुमाइश 16 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी। नुमाइश में हर वर्ष आने वाले देशभर के व्यापारी अपने दुकानें व स्टॉल लगा चुके हैं। बुधवार ...