कुशीनगर, नवम्बर 17 -- पडरौना। संदीप त्रिपाठी कुशीनगर पुलिस गो तस्करों समेत कुख्यात अपराधियों पर कहर बरपा रही है। गोरखपुर मंडल में सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ जिले की पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं गो तस्करों के वाहनों के सत्यापन के साथ उनके जमानदारों के दरवाजे पर पोस्टर चस्पा कर उनकी कुंडली खंगाली गई है। पुलिस तस्करी पर पूरी तरह विराम लगाने के लिए तीन दर्जन से अधिक बैरियर बार्डर एरिया में लगाकर चौबीस घंटे निगरानी कर रही है। एसपी ने कुशीनगर में आंबेडकरनगर का फार्मूला अपनाते हुये कुख्यात पशु तस्कर, हिस्ट्रीशीटर व चेन स्नेचरों की सार्वजिनक रूप पोस्टर लगाया है। एसपी के आदेश पर सभी थानों में पोस्टर लग गया तथा अब सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने का क्रम जारी है। कुशीनगर जनपद मौजूदा समय में 22 थाना क्षेत्र में विभक्त है। इनके अंतर्गत 114 हल...