मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता/मुकेश कुमार 'अमन'। इस बार के विधानसभा चुनाव में आधी आबादी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। सिर्फ वोटिंग प्रतिशत ही नहीं, मुजफ्फरपुर में जीत का भी इतिहास रच दिया है। 1951 से लेकर अब तक के 16 चुनावों में सिर्फ तीन महिलाएं ही विधानसभा तक पहुंच सकी थीं, इस बार एक साथ तीन सीटों पर महिलाओं ने मैदान मारा है। दिलचस्प यह है कि तीनों सीटों पर महिलाओं से मुकाबले में राजनीति के बड़े सुरमा चारों खाने चित हुए हैं। बोचहां से लोजपा आर की उम्मीदवार बेबी कुमारी को छोड़ दें तो अन्य दोनों गायघाट से जदयू की कोमल सिंह और औराई से भाजपा की रमा निषाद पहली बार विधायक बनी हैं। कोमल पहले भी लोजपा से गायघाट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन तब उन्हें 36851 वोट मिले थे। इस बार जिले की 11 सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार थे। इनमें मीनापु...