देवघर, अगस्त 30 -- चितरा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सहरजोरी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बाद सड़क हादसा हुआ। बालू से लदा 16 चक्का हाइवा संख्या जे एच 04 वाई 2079 तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि हादसे में ट्रक चालक राहुल पंडित और खलासी आंशिक रूप से घायल हो गए। दोनों के सिर व शरीर पर हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर चितरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल चितरा कोलियरी डिस्पेंसरी में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार, हाईवा जामताड़ा के शतसाल से बालू डंप से बालू लोड कर सिकटिया होते हुए करों प्रखंड के गौरीपुर जा रहा था। तभी सहरजोरी गांव के समीप तीखे मोड़ पर अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन पलट गया। बताया जाता है कि चालक व खलासी दोनों जामताड़ा के आसपास के निवासी हैं। घटना के बाद ...