आगरा, सितम्बर 1 -- जनपद में लगातार 16 घंटे से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। शहर व कस्बों के बाजार बारिश की वजह से बेजार नजर आए। गंजडुंडवारा में सोमवार की दोपहर तक सड़कों पर जलभराव बना रहा। सड़कों पर नालियों का पानी बहने लगा। स्थानीय लोग इसी जलभराव के बीच से ही गुजरने के लिए मजबूर हुए। सड़कों पर जलभराव के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम प्रणय सिंह ने सोरों रोड पर जलभराव को निकालने के निर्देश दिए। जिसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी पंपसेट से नालियों का पानी निकालते नजर आए। सोमवार की सुबह से ही कभी तेज तो कभी रुक रुक कर बारिश जारी रही, जिले में गत 24 घंटे में ही 32 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है। शाम के समय भी आसमान में घने काले बादल छाए रहे। गंजडुंडवारा, पटियाली, अमांपुर, सोरों व कासगंज में तेज बारिश होने के बाद बाजारों में सन्नाटा छा...