संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के मेंहदावल बाईपास पर गोरखपुर के युवक को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के 16 घंटे के भीतर ही मंगलवार को मोहम्मदपुर कठार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, मैगजीन व कारतूस और बुलेट गाड़ी बरामद किया। घटना पुरानी रंजिश और लेन-देन के विवाद में होना बताई गई। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया गांव के रहने वाले काशीनाथ त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय मोती त्रिपाठी का आरोप है कि उसका 31 वर्षीय बेटा संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ भोला तिवारी घरेलू कामकाज के सिलसिले में खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास पर गया था। वहीं पर पहले से घात लगाकर बैठे आलोक सिंह निवासी अनई अपने भतीजे अमन सिंह, लल्ला शुक्ला निवासी बरदहिया बाजार, चंदन ...