लखीसराय, दिसम्बर 14 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में करीब 16 घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति शनिवार की शाम बहाल कर दी गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लंबे संकट को लेकर लोगों में लंबा मलाल देखा गया। शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे से बड़हिया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े वीरूपुर, प्रतापपुर समेत अन्य फीडरों की बिजली अचानक बाधित हो गई थी। जिससे नगर से लेकर गांव तक जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया और हर तरफ हाहाकार की स्थिति बनी रही। लगातार बिजली गुल रहने के कारण आम लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित रही। सबसे गंभीर समस्या पेयजल को लेकर सामने आई। घरों में लगे विद्युत चालित मोटर बंद रहने से लोगों को चापाकल, कुएं और अन्य वैकल्पिक जलस्रोतों पर निर्भर रहना पड़ा। पशुपालन करने वाले किसानों की स्थिति और भी चिंताजनक रही। जिन्हें पशुओं के लिए...