अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या,संवाददाता। सुबह गई बिजली देर शाम तक नही आई तो विद्युत उपभोक्ता भड़क गए और उपकेंद्र पर जाकर प्रदर्शन किए। अधिकारियों के कान में बात पहुंची तो रात को 12 बजे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों को बिजली के दर्शन हुए। कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर में रहने वाले विद्युत उपभोक्ता राहुल द्विवेदी ने बताते हैं कि बीते मार्च महीने में मोहल्ले में लगा बजली का बॉक्स जल गया। जिसको ठीक करने के बजाय विभाग ने अस्थाई व्यवस्था कर दी। तभी से अक्सर लगभग 50 घरों में कई- कई घंटे बिजली नहीं रहती है। रविवार की सुबह 8 बजे एक बार फिर बिजली चली गई। अधिकारियों को फोन किया जाता रहा लेकिन किसी ने उठाया नहीं तो उपकेंद्र जा कर फॉल्ट होने की जानकारी दी गई। कर्मचारी ने शाम को व्यवस्था बहाल होने की जानकारी दी। लेकिन देर शाम तक फाल्ट ठीक नहीं होने पर दर्ज...