भागलपुर, मई 18 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि। शुक्रवार की रात्रि आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से उत्तरपूर्वी दियारा का सम्पूर्ण क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। जिससे दियारा क्षेत्र वासियों को रातभर परेशानियां झेलनी पड़ी। लोगों ने बताया कि आंधी बारिश के साथ ही तकरीबन 11 बजे बिजली गुल हुई तो शनिवार की शाम चार बजे बिजली आई लेकिन फिर गुल हो गई।समाचार सम्प्रेषण तक भी बिजली गुल है।जबकि मुश्किल से बीस पच्चीस मिनट आंधी बारिश था।लेकिन तूफान था।जबकि बिजली कर्मियों ने बताया कि तूफानी हवा के कारण तिलक धारी टोला एवं परशुरामपुर में बिजली पोल टूट गया।तार बिखर गया।जबकि 33 केवी बिजली तार बरबरिया पास गिर गया। अठनिया एवं चौखंडी दियारा में बिजली तार गिर गया।पीरपैंती श्मशान घाट के पास तार गिर गया।इसके अलावा मधुबन में ब्रैकेट ,मलिया फट गया।तार गिर गया।जबकि मंजरोही झा...