पीलीभीत, नवम्बर 2 -- प्रशासन ने कसा शिकंजा, जारी किए गए आदेश पीलीभीत, संवाददाता। 15वें वित्त आयोग की धनराशि को शत-प्रतिशत व्यय न करने के मामले में जनपद के 16 ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद को सितंबर में बी ग्रेड रैंक मिली है, जबकि ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों और सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को विभागीय समीक्षा बैठकों एवं पत्रों के माध्यम से 15वें वित्त आयोग की धनराशि को शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए गए थे। शत-प्रतिशत व्यय न करने पर सचिवों और सहायक विकास अधिकारी पंचायत के विरुद्ध शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का पालन न करने व मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप गतवर्ष की धनराशि को वर्तमान वित्तीय ...