फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 12 -- फर्रुखाबाद। ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक होने के साथ ही प्रधान और सचिव मिलकर बजट को ठिकाने लगाने में लगे हैं। इसमे नियम, कानूनो की भी कोई परवाह नहीं की जा रही है। जनपद की 16 ग्राम पंचायतों में तो नियम, कानूनो की ध्ज्जियां उड़ाकर भुगतान कर दिया गया है। पंचायत गेटवे पोर्टल का प्रयोग न करते हुए 29 लाख 82 हजार 729 रुपये का भुगतान किया गया। शासनादेश की अनदेखी करने पर 11 पंचायत सचिव कार्रवाई के दायरे में आ गये हैं। ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों और प्रधानों को कार्रवाई का कतई भय नही है। गांव में कराये जाने वाले काम और खरीददारी के भुगतान के लिए वह गेटवे पोर्टल की अनदेखी कर रहे हैं। नवंबर 2025 में भुगतान का जब ब्योरा खंगाला गया तो इसमें पंचायत सचिवों के अनियमित भुगतान का खुलासा हुआ। जनपद की 16 ग्राम पंचायतों में पंचायत...