अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को प्रेस क्लब में हुई। बैठक में आगामी 16 सितंबर को टीईटी की अनिवार्यता के निर्णय के विरुद्ध ज्ञापन दिए जाने की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ। ज्ञापन के लिए भारी संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पर इकट्ठा होकर मार्च करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। इस मौके पर मया ब्लॉक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि टीईटी अनिवार्यता का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन का प्रांतीय नेतृत्व इससे निराकरण के लिए विधि विशेषज्ञों एवं संविधान विशेषज्ञों की राय लेकर प्रभावशाली कदम उठाएगा। संचालन कर रहे जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि इस बाबत केंद्रीय सरकार के शीर्षस्थ नेताओं से समस्या...