भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गर्मी-उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। करीब दो सप्ताह से बलूरघाट, भवानीपटना, पुरी, मुंबई, आदिलाबाद में ठहरा दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हो गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो शनिवार को भागलपुर जिले में जहां गर्मी व उमस लोगों को धूप-छांव के बीच सताएगी तो वहीं आंशिक बदरी के बीच रविवार से जिले में प्री मानसून की बारिश होने की संभावना है। अगर सबकुछ सही रहा तो शनिवार से बलूरघाट से आगे बढ़ा मानसून छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए 16 जून को बिहार में प्रवेश कर जाएगा और 20 जून के आसपास भागलपुर प्रवेश कर जाएगा। 1.2 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा, रात के तापमान में मामूली कमी बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया...