नवादा, मई 12 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिले के 16 केंद्रों पर रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा ली गई। दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक एक पाली में होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। 16 केंद्रों पर कुल 8,268 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना था। निर्धारित समय पर परीक्षार्थी केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इधर, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी 16 केन्द्रों पर स्टैटिक दंडा...