मऊ, अक्टूबर 27 -- मऊ,संवाददाता। जनपद के 16 केंद्रों पर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्तूबर यानी आज से शुरू होगी। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक कराई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल शील्ड किए जाने की कार्यवाही केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक को निगरानी में की जाएगी। इसके साथ ही इसकी डियोग्राफी भी होगी। परीक्षा खत्म होने बाद वीडियोग्राफी की दो सोडी तैयार की जाएगी। इसे लेकर प्रभारी डायट प्राचार्य की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।डीएलएड की परीक्षा 27 अक्तूबर से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए नगर सहित जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 9283 प्रशिक्षु अभ्यर्...