अलीगढ़, मई 14 -- 25 मई रविवार को दो पालियों में होगी परीक्षा 7297 परीक्षार्थी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में होंगे शामिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता संघ सेवा आयोग की ओर से 25 मई रविवार को सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 7297 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एडीएम सिटी एवं नोडल परीक्षा अमित भट्ट ने बताया कि शहर में 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें मजिस्ट्रेट, इंस्पेक्टर समेत अन्य सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। गोपीराम पालीवाल इंटर कालेज अचलताल, चंपा इंटर कालेज अचलताल, उदय जैन सिंह कालेज बारहद्वारी, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल जीटी रोड फल मंडी, गौरव इंटर कालेज खैर रोड भोलेबाबा डेयरी, गगन कालेज आफ मैनेजमेंट आगरा रोड, ज्ञान महाविद्यालय आगरा र...