ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 10 -- गौतमबुद्धनगर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म के मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा 13 साल पहले दोषी ठहराए गए 39 वर्षीय युवक को बरी कर दिया है। युवक पर जब आरोप लगा था तब उसकी उम्र 16 साल थी। 23 साल तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब उसे संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है। पीड़ित लड़की के पिता ने 2 जुलाई 2002 को दादरी थाने में एक किशोर पर अपनी नाबालिग बेटी से कथित दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। मेडिकल में पीड़िता पांच महीने की गर्भवती पाई गई थी। शुरुआत में यह मामला नियमित कोर्ट में चला, लेकिन 2012 में इसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) में भेज दिया गया। जेजेबी ने साल 2021 में आरोपी को दुष्कर्म का दोषी ठहराकर तीन साल की सजा सुनाई। आरोपी ने सजा के खिलाफ विशेष पॉक...