लखनऊ, अगस्त 7 -- भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ में गुरुवार को देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी ने भावी प्रबंधकों से संवाद किया। उन्हें अपने संघर्ष की कहानी सुनाई और अपने अनुभवों को साझा किया। बताया कि 16 की उम्र में कारोबार की दुनिया में कदम रखा। 32 की उम्र में अपनी कंपनी बनाई। कहा कि सीधे सपाट रास्ते पर चलकर इतिहास नहीं बनता। इतिहास वो नहीं बनाते, जो वक्त की रेत पर चलते हैं। इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं। असली विकास वो नहीं जो सुविधा से मिले, बल्कि असली विकास वो है जो संघर्ष में तपे। इस दौरान आईआईएम के उत्सव हॉल में प्रवेश करते ही आईआईएम के निदेशक एमपी गुप्ता व प्रबंधन के छात्रों ने गौतम अदाणी का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया। गौतम अदाणी ने बताया कि 16 वर्ष की काफी कम उम्र में व्यवसाय की दुनिया में आया और अ...