मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो-तीन से छह मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। वे अपने संग 16 नाबालिगों को मजदूरी कराने के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु और हावड़ा ले जाने के लिए जंक्शन पर पहुंचे थे। सुबह सात बजे बेंगलुरु एक्सप्रेस से सभी को रवाना होना था। मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने गिरफ्तार मानव तस्करों के पास से सीतामढ़ी, अररिया, पूर्वी चंपारण और सुपौल के 12-17 वर्ष के नबालिगों को मुक्त कराया। आरपीएफ पोस्ट पर सभी का सत्यापन कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंप दिया। साथ ही आरपीएफ दारोगा सुष्मिता कुमारी के बयान पर गिरफ्तार सभी छह तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पूछताछ क...