जमुई, अगस्त 3 -- सोनोउ । निज संवाददाता प्रखंड के पश्चिमी-दक्षिणी बरनार नदी के उसपार चरकापत्थर क्षेत्र के आवादी को आवागमन को सुगम बनाने के दिशा में किये जा रहे प्रयास के तहत जहां बरनार नदी के सोनो- चुरहैत घाट पर 64 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का कार्य निर्धारित समय के अंदर अपने लक्ष्य को हासिल करने के दिशा में निरन्तर अग्रसर है। वहीं 15.7 किलो मीटर सोनो-चरकापत्थर पथ के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार की भी सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। सुवे के पथ निर्माण मंत्री नवीन नितिन द्वारा राज्य योजना मद के 130 करोड़ की लागत से 10 जिले के 11 पथों व पुलों के निर्माण जीर्णोद्धार व चौड़ीकारण की स्वीकृति दी गई है, जिसमें सोनो-चरकापत्थर पथ जिसकी लम्बाई 15.7 किलो मीटर है उक्त पथ जीर्णोद्धार का कार्य भी शामिल है इसके अलावे बरनार नदी के क्षत...