लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएस ई बोर्ड के 16 विद्यालयों के 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों व शिक्षकों शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ पहुंचे। लखीमपुर से डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह व कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार बिसेन ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिक भ्रमण व अध्ययन के लिए रवाना किया। डीआईओएस ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बताया कि दैनिक जीवन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक भ्रमण कराया जाता है। जिला समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि भारतीय विष विज्ञान संस्थान लखनऊ पर्यावरण और विष विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करता है। यह संस्थान, मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र पर औद्योगिक और पर्यावरणीय ...