किशनगंज, अप्रैल 27 -- बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सेतु योजना से पांच उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को लेकर विभागीय स्वीकृति मिली है। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 16 करोड़ की लागत से 05 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सेतु योजना अंतर्गत सराय नदी व मौधो कैनाल वाली पथ में दो पुल,पीएमजीएसवाई योजना से पाटकोइ हाट से गांगी हाट जानेवाली पथ में दो पुल तथा भवानीगंज से शाहपुर जानेवाली पथ में एक पुल के निर्माण को बहुत जल्द ही टेंडर होने जा रहा है। विधायक इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त पुलों के निर्माण को लेकर क्षेत्र लोगो की काफी दिनों से थी, काफी प्रयास के बाद पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है,पुल निर्माण होने से लोगो को काफी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...