चतरा, मार्च 5 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लावासोखर और बिसनपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 16 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई नशीले पदार्थो के अवैध उत्पादन और तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम का हिस्सा थी। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने किया। अभियान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सशस्त्र जवान शामिल थे। उन्होंने खेतों में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर द्वारा जुताई करके नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के बढ़ते मामलों की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मौके पर वनरक्षी रवि नायक, अमित कुमार और अन्य वनरक्षकों समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे।

हिंदी ...