नई दिल्ली, मार्च 12 -- Asus TUF Gaming F16 Laptop: गेमिंग लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आसुस ने भारतीय बाजार में आसुस टीयूएफ गेमिंग F16 को लॉन्च कर दिया है। नया गेमिंग फोकस्ड लैपटॉप इंटेल कोर 5 210H प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3050A GPU से लैस है। लैपटॉप में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 16-इंच डिस्प्ले है। इसमें 16GB तक ऑनबोर्ड रैम और 512GB M.2 स्टोरेज है। इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह लैपटॉप मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है और लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 56Wh की बैटरी है। कितनी है इस लैपटॉप की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं...इथनी है Asus TUF Gaming F16 की कीमत आसुस टीयूएफ गेमिंग F16 (FX607VBR) की भारत में कीमत 80,990 रुपये है। इसे सिंगल म...